रोहित कश्यप, मुंगेली. लोरमी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर जिला कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी पारुल माथुर के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. लोरमी इलाके के फुलवारी कला, आछी डोंगरी और कंसेरी में 27 सितंबर को सुबह पांच बजे छापामार कार्रवाई कर विभाग ने 2 महिलाओं सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को लोरमी क्षेत्र के आंछिडोगरी व फुलवारी में की गई संयुक्त छापामार कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 200 लीटर अवैध देशी व कच्ची शराब जब्त किया है.

इसके अलावा 500 लीटर कच्ची शराब बनाने की लिए रखे लहान बरामद किया. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में 2 महिलाओं सहित कुल 8 आरोपियों की गिरफ़्तारी किया गया है जिसमें गिरजा प्रसाद, राजकुमार चतुर्वेदी, सुरेश दिवाकर, मनोज, कुंतीबाई, फूलमती, रेखाराम दिवाकर शामिल है. कार्रवाई एसडीओपी तेजराम पटेल के निर्देशन में की गई. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.