दन्तेवाड़ा. प्रदेश में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले किरन्दुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने हिसाबी पर्चा फेंकने के साथ दीवारों पर राजनीतिक दलों को कटघरे में खड़ा करते हुए जन प्रतिनिधियों से जवाब तलब करने की बात कही है.

नक्सलियों ने हिसाबी पर्चे में पर्चे में जवानों पर लूटपाट के अलावा पांच साल में सामग्रियों के नाम के साथ, संख्या और जेल में बंद साथियों को छुड़वाने के खर्च आदि का जिक्र किया गया है. इसमें पिछले 5 सालों में जवानों ने 441 महिलाओं , 270 पुरुषों से मारपीट , 11 महिलाओं से अनाचार और 51 की हत्या , 2418 पुरुषों की हत्या की है. वहीं 87 मुर्गा , 214 बकरे , 131 सूअर, चावल-दाल और नगद 10 लाख 11 हजार 250 रुपये लूट कर ले गए हैं, जबकि जेल में बंद साथियों पर 77 लाख 25 हजार 700 रुपये खर्च बताया है.