प्रमोद निर्मल, मानपुर(राजनांदगांव). दहशत गर्द नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जिला बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. जिसमें सेना के तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र से लगे मोहला क्षेत्र अंतर्गत मिस्प्रि, रामगढ़, परवी, पारडी, हिदकोटोला इलाके में मंगलवार को  संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाये बैठे माओवादी नक्सलियों ने सेना के जवानों पर बारुदी विस्फोट कर दिया. जिसेमें तीन जवान को गंभीर चोट आई, घायल जवानों को फौरन ही मोहला अस्पताल लाया गया. जिसमें दो जवान को मामूली चोट के साथ एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में नक्सली मौके से फरार हो गये.

सांकेतिक

नक्सली हमले में आईटीबीपी के तीन जवान घायल हुये है जिनमें, हेड कंस्ट्रेबल गोयल प्रकाश, कंस्ट्रेबल सचिन कुमार और ताड़वी तीर सिंह है. घटना की की पुष्टि राजनांदगांव एसपी कमलोचन कश्यप ने किया है. हमले में जवान गोयल प्रकाश की तीन उंगलियां बुरी तरह डेमेज हो गई है वही सचिन कुमार और ताडवी तीर सिंह के सिर व पैर में चोटे आई है.गोयल प्रकाद की हालत बाकी घायलों से अधिक गंभीर बताई जा रही है.

नक्सलियों की सर्चिंग पर जुटी 

सर्चिंग के दौरान सेना पर बारुद विस्फोट करने वाले माओवादी नक्सलियों के खोज बीन के लिए सेना के जवानों की टीम लगातार सर्चिंग पर जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों के द्वारा सेना के जवानों के पहले भी कई दफा निशाने में लिया गया है. माओवादी संगठन के नक्सलियों के द्वारा विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेना के जवानों की सतत निगरानी की जा रही है.

चुनाव कते समय दे सकते है बड़ी घटनाओं को अंजाम

विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में इन माओवादी नक्सलियों के द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. चुनाव प्रचार के समय आम सभा, सड़क मार्ग में हमला सहित कई अपराधिक घटनायें को निशाना बना सकते है. ग्रामीणों ने बताया कि इन माओवादी संगठन के द्वारा सेना के मुखबिरी और चुनाव का बहिष्कार करने की बात कहीं जा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों ने दहशत का माहौल बना हुआ है.