पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा.  नक्सलियों ने एक बार फिर विकास यात्रा शुरू होने के ठीक पहले ही वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया है. नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दिया, सड़क पर पेड़ गिराकर मार्ग को बंद कर दिया है. इन वारदातों को अंजाम देने का सिर्फ इनका एक ही मकशद है इलाके में लोगों के बीच दहशत फैलाना. जिससे नक्सलियों के प्रति लोगों का खौफ बना रहे.

 

अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पालनार समेली से होकर जगरगुंड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में दिन दहाड़े सड़क पर पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया. वाहनों के पहुंचते ही झाड़ियों में छिपे 25-30 नक्सली सड़क पर आकर वाहनों के डीजल टैंक को फोड़कर वाहनों को आग के हवाले करने लगे.

घटना की जानकारी समेली सीआरपीएफ को मिलते ही कंपनी कमांडर पार्टी को लेकर मौके पर पहुंच गए. नक्सली फोर्स को आते देख वहां से जंगल की ओर भाग खड़े हुए. जवान वाहन में लगे आग को तुरंत बुझाने में जुट गए. जिससे आग पर काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हो सका.

जवान जगरगुंडा सड़क पर काम चलने की वजह से दूसरे सड़क पर तैनात थे. जिसका फायदा उठाते हुए नक्सली इस घटना को अंजाम देने में सफल हुए. जवान उनकी घेराबंदी न कर सके इसके लिए मड़ेनंदा के आगे पुल में पत्थरों से जाम लगा रखा था. फिलहाल जवानों ने सड़क जाम को खोलकर लोगों के आने जाने के लिए रास्ता साफ कर दिया है. साथ ही नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है.