बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के हर जिले और हर ब्लॉक से कोरोना संक्रमण की खबर रोजाना आ रही है. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सकरी गांव में कोरोना का कोहराम जारी है. पूरे गांव में कोरोना की सुनामी आई हुई है. हर घर में कोरोना सस्पेक्टेड हैं. गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार
दरअसल, बलौदा बाजार जिले के सकरी गांव कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है. अभी तक यहां पर 390 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोंगो की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी का इलाज किया जा रहा है. सकरी में कोरोना फैलने की वजह लापरवाही है. गांव में एक महिला की मौत हुई थी. महिला के अंतिम संस्कार में पूरा परिवार मौजूद था. इसके बाद वहां से गांव में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: क्या आपने कभी चीटियों को सोने की चेन ‘स्मगलिंग’ करते देखा है, नहीं न…..!
गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित
सकरी के रहवासी मनोज सेन ने बताया कि गांव के ही एक महिला की मौत के बाद जांच शिविर लगाया गया था, जिसके बाद ही यहां पर लगातार कोरोना के मामले आए हैं. अबतक 390 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा गांव को बैरिकेडिंग किया गया है.
इसे भी पढ़ें: हे राम! शराब के नशे में सोती रही मां, इधर दुधमुंही बच्ची भूख से मौत की नींद सो गई !
25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित
सकरी में 25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित की गई है, जो निगरानी कर रही है. गांव में तालाबों में चूना डलवाया गया है. इसके अलावा गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. साथ ही कोरोना जांच शिविर लगाकर नियमित जांच की जा रही है. एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि गांव के तालाब में गुडाखू करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही भीड़ इकट्ठे नहीं होने दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ये कैसी बेरहमी ! 3 साल की बच्ची को पटककर पीटती रही मां, वीडियो बनाते रहे लोग
1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
संकरी गांव गांव की आबादी लगभग 3000 है. गांव के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहाहै. 1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 390 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब भी गांव में कोरोना जांच जारी है. लगभग 300 से ज्यादा लोगों का रोज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें