दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए हुए थे. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर न्यूयार्क टाइम्स अखबार के फ्रंट पेज का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस अखबार के फ्रंट पेज पर PM नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है. वहीं, इस फोटो के साथ दिए गए हैडिंग में लिखा हुआ है, धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद. दुनिया के सबसे चहेते और सबसे ताकतवर नेता हमें आशीर्वाद देने आए हैं.

न्यूयार्क टाइम्स ने कैप्शन में लिखा 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा हुआ है, महामहिम मोदी जी हमारे देश को आशीर्वाद देने के लिए खाली 4 कागज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, हर हर मोदी. लेकिन जैसा दिखता है वैसा हो ये जरूरी तो नहीं होता. तो आईए हम आपको बताते हैं इस वायरल फोटो के पीछे का सच.

इसे भी पढ़ें – खतरनाक फॉर्म में हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, IPL में टीम को जिताया हारा हुआ मैच …

क्या ये है फोटो की सच्चाई ?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने न्यूयार्क टाइम्स की वेबसाइट पर इसके 26 सितंबर के एडिशन को चेक किया.
  • न्यूयार्क टाइम्स के 26 सितंबर के फ्रंट पेज पर एक ब्रिज की फोटो लगी है. इस फोटो के साथ पुलिस के हाथों किसी की मौत की जांच से जुड़ी खबर लगी है.
  • इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान, खिलाड़ी ने कोहली को 10 बार किया है आउट …
  • वेबसाइट पर मौजूद न्यूयार्क टाइम्स के 26 सितंबर के एडिशन का फ्रंट पेज को देखने के बाद ये लग रहा है कि वायरल हो रहा फोटो एडिटेड है.
  • न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर जिस जगह ब्रिज की फोटो है, वहां एडिट कर PM मोदी की फोटो लगा दी गई है.
  • जिसके बाद ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो एडिटेड यानी Fake है.

ये खबरें पढ़ना न भूले

  1. बड़ी खबरः आसाराम बापू के रायपुर आश्रम का केयर टेकर गिरफ्तार…
  2. IPL 2021: जेसन रॉय की पारी संजू सैमसन पर भारी, शानदार अर्धशतक ठोका और सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से दिलाई जीत
  3. आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार, 2.9 लाख कैश जब्त