नई दिल्ली। भारत के न केवल सबसे गरीब राज्यों में बल्कि कुपोषित लोगों की संख्या के मामले में उत्तर भारत के राज्यों का दबदबा है. इन राज्यों की अगुवाई बिहार कर रहा है, जिसके बाद झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर आता है. इसका खुलासा नीति आयोग द्वारा जारी मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (MPI) में हुआ है.

मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (MPI) के मुताबिक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जहां देश से सर्वाधिक गरीब राज्य हैं, वहीं दूसरी ओर केरल, गोवा, सिक्किम को सबसे कम गरीबी है. बिहार में 51.91% जनता गरीब है. वहीं, झारखंड में 42.16% तो उत्तर प्रदेश में 37.79% आबादी गरीब है. चौथे स्थान पर मध्यप्रदेश है. जहां की 36.65% आबादी गरीब है. वहीं, इस लिस्ट में मिजोरम 32.67% गरीब आबादी के साथ 5वें नंबर पर है.

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 15 : शो में आते ही Rakhi Sawant के पति Ritesh ने किया बड़ा खुलासा, पहली बार में ही कर दिया था …

MPI के मुताबिक, देश में सबसे कम गरीबी वाले राज्यों में केरल, गोवा, सिक्किम, तमिलनाडु शामिल हैं. केरल में सिर्फ 0.71% आबादी गरीब है. वहीं, गोवा में 3.76%, सिक्किम में 3.82% और तमिलनाडु में 4.89% आबादी गरीब है. केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो दादरा नगर हवेली (27.36%), जम्मू कश्मीर और लद्दाख (12.58%), दमन और दीव (6.82%) और चंडीगढ़ (5.97%) सबसे गरीब हैं. पुडुचेरी में सिर्फ 1.72% आबादी गरीब है. जबकि लक्ष्यदीप में 1.82 %, अंडमान में 4.30% और दिल्ली में 4.79% आबादी गरीब है.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions