नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य विकासशील देशों में भी कहर मचा रही है. जनसंख्या के हिसाब से भले ही भारत सबसे ऊपर के पायदान पर खड़ा हो, लेकिन प्रतिशत के हिसाब से भारत से भी ऊपर कई देश मौजूद हैं, जिनकी अगुवाई लाओस और नेपाल जैसे देश कर रहे हैं.

जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च की तुलना में मई के महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के केस में 22000 प्रतिशत की बढ़ोतरी लाओस में देखने को मिली जहां 884 नए केस मिले. इसके बाद नेपाल में कोरोना केस में 1645 प्रतिशत बढोतरी हुई, जहां 58390 नए केस मिले. इसके बाद थाईलैंड का नंबर है, जहां 1293 प्रतिशत केस में बढ़ोतरी के साथ 40037 नए केस मिले.

इसे भी पढ़े – CM का सख्त निर्देश : कोविड मरीजों की दैनिक रिपोर्ट पोर्टल पर रोज हो अपलोड

भूटान भी नए कोरोना केस के मामले में भारत से आगे है. यहां 222 नए कोरोना केस के साथ 909 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश त्रिनिदाद एण्ड टोबेगो में 3197 नए केस के साथ 701 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सूरीनाम में 1359 नए केस के साथ 612 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंबोडिया में 11974 नए केसों के साथ 604 प्रतिशत केसों में बढ़ोतरी हुई है.

Read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

फिजी में मार्च की तुलना में अप्रैल में 52 नए केस मिले, जो प्रतिशत के हिसाब से 550 प्रतिशत अधिक है. इस लिहाज से देखें तो भारत में मार्च की तुलना में अप्रैल महीने में 7254326 कोरोना के नए केस मिले, जो 516 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.