भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र लेकर सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 20 से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र रहेगा. 5 दिनों तक विधानसभा में हंगामेदार सत्र रहेगा. विधानसभा सत्र के दौरान इंदौर-भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का अध्यादेश लाया जाएगा. अनुपूरक बजट के अलावा अन्य विधेयक पर भी चर्चा होगी.

BIG BREAKING: भोपाल और इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए सीएम शिवराज ने भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है. सरकार का यह फैसला है कि दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर ही जिम्मा संभालेंगे. भोपाल और इंदौर में अपराध काफी बढ़ रहा है. जिस कारण यह निर्णय लिया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. पुलिस अच्छा काम कर रही है. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपब्धियां हासिल की है. लेकिन शहरीय जनसंख्या तेजी से बढ़ी रही है. इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्या शुरू हो रही है. इसलिए उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं. जिससे अफराधियों पर बेहतर नियंत्रण कर सके.

EXCLUSIVE: मप्र में 1984 से अटका है पुलिस कमिश्नर सिस्टम, IAS लॉबी ने नहीं बढ़ने दिया IPS का पॉवर, NCRB के पूर्व डायरेक्टर का दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus