वॉट्सएप (Whatsapp) लगातार यूजर्स के लिए कई नए बदलाव करता आ रहा है. इस में नया बदलाव और जुड़ गया है, ये अभी IOS यानी आईफोन यूजर्स के लिए है. उम्मीद है कि जल्द ही यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अवेलेबल हो जाएगा. ताजा बदलाव स्टेटस से जुड़ा है. वॉट्सएप (Whatsapp) में यूजर्स अपना स्टेटस रख सकते हैं और दूसरों का स्टेटस देख सकते हैं. नए बदलाव के मुताबिक अब फेसबुक या इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस देख पाएंगे. Read More – Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे …

दरअसल, वॉट्सएप (Whatsapp) के स्टेटस देखने के लिए अभी अलग से स्टेटस सेक्शन पर जाना पड़ता है, लेकिन अब आप किसी भी यूजर के कॉन्टैक्ट प्रोफाइल में जाकर ही इसे देख पाएंगे. यह एक हरे या नीले रंग के घेरे में होगा. यही नहीं, स्टेटस रिएक्शन फीचर भी लाया जा रहा है. इसमें आईफोन यूजर इमोजी भेजकर स्टेटस पर रिएक्ट कर पाएंगे. वैसा ही जैसे हम इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. Read More – 22 साल में पहली बार KBC पर इस जगह से आया कोई शख्स, रचा इतिहास …

वैसे वॉट्सएप (Whatsapp) ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए अवतार भी जारी किए हैं. यह एंड्रॉयड पर लेटेस्ट बीटा अपडेट में उपलब्ध है. खबर है कि वॉट्सएप जल्द ही अवतार फीचर जारी कर सकती है. फिलहाल अवतार प्रोफाइल फोटो फीचर पर काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर से यूजर्स अपने अवतार को प्रोफाइल इमेज के तौर पर सेट कर पाएंगे.