जगदलपुर. बस्तरवासियों की लगातार बढ़ती मांग और नई ट्रेन को लेकर जो कवायत चली आ रही थी जो रविवार को पूरी हो गई. बस्तर सांसद दिनेश कश्यप द्वारा राउलकेला से कोरापुट तक आने वाली ट्रेन अब जगदलपुर में भी पहुंचेगी. जिसका लाभ अब बस्तर से जाने वाली यात्रियों को भी मिलेगा.

बताया जा रहा है कि पहले राउरकेला से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कोरापुट तक संचालित होती थी, लेकिन कई वर्षों से बस्तर वासियों की मांग रही को देखते हुए इस पर लगातार बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के प्रयासों से आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. वहीं बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के साथ बीजेपी के कई नेता भी इस कार्यकम मे पहुंचे. बताया जा रहा है कि काफी प्रयासों के बाद 21 जनवरी 2019 को इस ट्रेन का एक्सटेंशन किया गया अब यह ट्रेन रोजाना सुबह 11:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. जहां से 1 बजे यात्रियों को लेकर राउरकेला के लिए रवाना होगी इस ट्रेन के चलने से बस्तरवासियों को काफी लाभ भी मिलेगा.

बस्तर वासियों को लगातार मिलने वाली इन बातों सोगतो को देखते हुए और भी ट्रेनों की मांग की जा रही है. जिससे बस्तर वासियों को भी अब लगातार फायदा मिल सके. राउरकेला ट्रेन जगदलपुर से चलने के कारण बस्तरवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है.