आधार हाउसिंग फाइनेंस 1400 करोड़ रुपए का नॉन कन्‍वर्टिवल डिबेंचर (NCD) ला रही है.

नई दिल्ली. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (AHFL) 1400 करोड़ रुपए का नॉन कन्‍वर्टिवल डिबेंचर (NCD) ला रही है. जिसकी परिपक्वता अवधि 3, 5 और 10 साल है. कंपनी इस पर क्रमश: 9.60 फीसदी, 9.65 फीसदी और 9.75 फीसदी ब्याज का ऑफर दे रही है.  यानी इसमें बैंकों से करीब 3 फीसदी ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है.  कंपनी का इश्‍यू साइज 500 करोड़ रुपए का है, लेकिन वह 900 करोड़ रुपए और भी ले सकती है. यह ऑफर 14 सितंबर को खुल रहा है और 28 सितंबर को बंद होगा. इसमें मिनिमम 10,000 रुपए निवेश करना होगा. आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है.

क्या होता है NCD

NCD यानी नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर किसी कंपनी की ओर से जारी किए गए वे बॉन्ड होते हैं जिन्हें शेयरों में नहीं बदला जा सकता. इन पर सीडी या कन्वर्टिबल डिबेंचर के मुकाबले अधिक ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है.

बैंक एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज का ऑफर

कंपनी ने अपने NCD में 3 साल, 5 साल और 10 साल के लिए निवेश के लिए ऑफर दिया है. कंपनी तीन साल में 9.60 फीसदी, 5 साल में 9.65 फीसदी और 10 साल में 9.75 फीसदी का ब्‍याज दे रही है. वहीं, एसबीआई के तीन साल के एफडी पर 6.75 फीसदी, 5 साल के एफडी पर 6.80 फीसदी और 10 साल के एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

14 सितंबर को खुलेगा ऑफर

AHFL का यह ऑफर 14 सितंबर को खुलेगा और 28 सितंबर को बंद होगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी देव शंकर त्रिपाठी के अनुसार इस NCD से जुटाई रकम का 75 फीसदी का इस्‍तेमाल लोन बांटने, रिपेमेंट ऑफ इंटरेस्‍ट और 35 फीसदी अन्‍य कामों में किया जाएगा.

इश्यू के मैनेजर

इस इश्यू के लीड मैनेजर्स यस सिक्युरिटीज (इंडिया) लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, यस बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, ग्रीन ब्रिज कैपिटल एडवाइजरी लिमिटेड और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं.

कंपनी का बिजनेस

आधार हाउसिंग फाइनेंस एक डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो एनएचबी में रजिस्टर्ड है. इसका फोकस देश में टियर 2 से लेकर टियर 4 शहरों व कस्बों में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी सेगमेंट को किफायती हाउसिंग फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स मुहैया कराना है. कंपनी 8.22 लाख रुपए से 8.99 लाख रुपए तक होम लोन देती है. 20 राज्यों में कंपनी के 272 ब्रांच हैं. लोन का एवरेज लो टेन्योर 16 साल है.

एनसीडी को AA+ रेटिंग

इस इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले प्रस्तावित एनसीडी को CARE AA+ (SO) रेटिंग दी गई है. आउटलुक स्टेबल है. वहीं ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने AA+ (SO) रेटिंग दी है.