पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के साथ ओडिशा से धान की आवक शुरू हो गई है. दलाल इसके लिए चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से एक ओर मिलीभगत कर रहे हैं, दूसरी ओर पकड़े जाने पर स्थानीय बिचौलियों का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही वाकया बीती रात को ओडिशा से सटे गरियाबंद में देखने को मिला. इसे भी पढ़ें : आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए दाखिले और सरकारी नौकरी में बरकरार रहेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

जानकारी के अनुसार, ओडिशा से मगररोडा नाका पार होकर छत्तीसगढ़ के लिए चार पिकअप धान से लोड की गई थी, लेकिन अफसरों के निरीक्षण की भनक लगते ही सीमा पार करने की बजाए दूर ही खड़ी रही. यही नहीं जांच के लिए पहुंची मंडी प्रशासन की टीम के सामने स्थानीय बिचौलियों को खड़ा दिया, जिनकी हुज्जत के बाद मंडी टीम मौके से बैरंग लौग गई. हालांकि, रविवार रात को धुपकोट नाके से पार हो रहे ओड़िशा के एक पिकअप को पुलिस ने जब्त करने में कामयाबी पाई है.

ओड़िशा के नवरंगपुर जिले से आने वाले धान को रोकने के लिए मगररोडा सीमा पर चेक पोस्ट लगाया गया है, लेकिन तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से दलाल आसानी से छत्तीसगढ़ पहुंच जा रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर शनिवार दोपहर मंडी सचिव बीआर मंडावी अपने मातहतों के साथ मगररोडा इलाके के निरीक्षण के लिए पहुंच गए. अमले के पहुंचने की भनक चेक पोस्ट से बिचौलियों तक पहुंच गई.

मंडी प्रशासन का भी सूचना तंत्र पुख्ता था. मंडी निरीक्षक रजनीकांत तिवारी मुखबिर ने बताया कि सीमा से महज आधा किमी की दूरी पर धान से भरे तीन वाहनों ने यू टर्न लिया है. पुख्ता सूचना के आधार पर मंडी की टीम ओड़िशा प्रवेश कर गई. कुछ दूर जाते ही उन्हें देख धान से लदा मालवाहक मुख्यमार्ग से सकरी रास्ते पर उतर गया. बताया गया कि ओडिशा पार ऐसे सात वाहन थे, जिस पर प्रसाशन की नजर थी. इन वाहनों में लदे धान को झलियापाड़ा में डंप करके वाहन दूसरे रास्तों से शनिवार आधी रात लौट गए.

ओडिशा से बैरंग लौटना पड़ा टीम को

मंडी सचिव ने बताया कि धान लदी छत्तीसगढ़ की गाड़ी वाहन को ओड़िशा का झलियापाड़ा गांव में दिखी. वाहन चालक से पूछताछ करने पर स्थानीय शख्स हमें पूछताछ करने से रोकने लगा. उसे देखकर कुछ और ग्रामीण भी टीम के सदस्यों के साथ हुज्जत करने लगे. माहौल खराब होते देख टीम ने वापस लौटना उचित समझा. पूरे घटनाक्रम से एसडीएम को अवगत करा दिया गया है.

धुपकोट नाके से पार पिकअप को पकड़ा

रविवार की रात गश्त पर निकली देवभोग पुलिस टीम ने धुपकोट बस्ती में बिना नम्बर प्लेट वाली एक पिकअप को पकड़ा. गाड़ी में 30 बोरा धान मौजूद था. चालक ने गम्बारीगुडा, ओड़िशा से धान लाना स्वीकार किया. यही नहीं उसने नाके में ड्यूटी पर तैनात कर्मी को 500 रुपए देना भी स्वीकार किया. इसी तरह शुक्रवार की रात कोदोभांठा नाका में एंट्री देकर धान भरे वाहन पार कराने की सूचना पर एसडीएम ने ड्यूटी पर तैनात पंचायत सचिव को हटा दिया था.

खरीदी केंद्र में सीधे पहुंचते हैं वाहन

ओड़िशा का धान खपाने में मगररोडा नाके के अलावा फलसापारा व उरमाल खरीदी केंद्र की बड़ी भूमिका होती है. सूत्रों की माने तो कुछ ऐसे समिति कर्मचारी जिनके करीबी रिश्तेदार सीमा पार तेलाताड़ी व पास के अन्य गांव में होते हैं, वैसे कर्मी बड़ी आसानी से सीधे खरीदी केंद्र में धान खपा देते हैं. इसकी तैयारी कमजोर उत्पादन वाले रकबे का पट्टा पहले से रखकर हो जाती है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक