बालोद। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी का कार्य सुचारू रूप से की जा रही है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को उनके धान के खरीदी के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा (पीएफएमएस) के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. किसानों का बैंक खाता पीएफएमएस में पुष्टि के बाद ही उनका ऑनलाईन टोकन जारी किया जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि डौण्डी तहसील के धान उपार्जन केन्द्र आमाडुला में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों का टोकन जारी कर धान खरीदी की जा रही है. उन्होंने बताया कि विगत 3 दिसम्बर को छह किसानों का पीएफएमएस में बैंक खाता वेलिडेट नहीं होने के कारण उनका टोकन नहीं कट पाया था, लेकिन समिति के पंजी में टोकन जारी करने दर्ज किया गया एवं समिति के द्वारा किसानों को इस संबंध में सूचना दी गई. उक्त छह किसानों द्वारा सूचना के अभाव में कल तीन दिसम्बर 2020 को ही धान विक्रय करने समिति में लाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाईन टोकन जारी नहीं होने कारण उनके धान की खरीदी उक्त दिवस को नहीं किया जा सका एवं आगामी दिवस 4 दिसम्बर 2020 के लिए इनका टोकन जारी किया गया. सभी किसानों का बैंक खाता पीएफएमएस में वेलिडेट होने कारण खरीदी किया गया और किसानों को ऑनलाईन तौल पत्रक जारी किया गया.