रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बीच फेक न्यूज हॉवी हो गया है. सरकार के आदेश से लेकर अन्य दस्तावजों को फर्जी तरीके से वायरल करने की खबरें तेजी से आ रही थी. इसी कड़ी में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने चार सदस्यीय टीम गठित की है. ये कमेटी फेक न्यूज पर कड़ी निगरानी रखेगी. इस कमेटी में शैलेष नितिन, जयवर्धन बिस्सा, आरपी सिंह और आयुष पांडेय शामिल है. पीसीसी चीफ ने चार सदस्यीय अनुभवी टीम का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

कोरोना योद्धा लोगों को बचा रहे

कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति में हमारे कोरोना योद्धा जनता के जीवन को बचाने में दिन-रात लगे हुए हैं. ऐसे में देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से वायरल कर रहे हैं. इससे न केवल जनता को मानसिक रूप से नकारात्मक कर रहीं हैं, बल्कि हमारे कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी प्रभावित कर रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING: राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लगी आग, कोरोना मरीज समेत 2 लोगों की मौत

कांग्रेस फेक न्यूज मॉनिटरिंग सेल

इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार ‘छत्तीसगढ़ कांग्रेस फेक न्यूज मॉनिटरिंग सेल’ का गठन किया गया है, जो जनता के बीच फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर नजर रखेंगे. उनकी पुष्टि करके जनता को सच से अवगत कराएंगे. यह सेल आगामी आदेश तक अस्तित्व में रहेगी.

read more-Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

“छत्तीसगढ़ कांग्रेस फेक न्यूज मॉनिटरिंग सेल” में निम्न सदस्य होंगे

  • शैलेष नितिन त्रिवेदी (प्रदेश अध्यक्ष, संचार विभाग) Mo. 9303391000
  • जयवर्धन बिस्सा (प्रदेश अध्यक्ष, आईटी सेल) Mo. 9827048406
  • आर. पी सिंह (प्रदेश प्रवक्ता)
  • आयुष पांडेय (प्रदेश महासचिव, आईटी सेल) Mo. 94255 03988,  Mo. 9958647470

देखें आदेश की कॉपी-

 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें