रायपुर। ED की कार्रवाई पर ‘जहां भ्रष्टाचार, वहां कार्रवाई’ वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल किया कि जहां भाजपा की सरकार है, क्या वहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ? रमन सिंह के कार्यकाल में नान घोटाला हुआ, क्या ईडी उसकी भी जांच करेगी?

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने देशभर में 26 जनवरी से शुरू होने वाली ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ की जानकारी देते हुए बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत होगी. इसके माध्यम से सामाजिक सौहार्द, देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा होगा, हर बूथ में जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : मौसम अपडेट : ‘मिडमैन डॉस’ का असर, छत्तीसगढ़ में छाए बादल, वर्षा की संभावना, इन राज्यों में हो रही बारिश…

हिमाचल में मुख्यमंत्री लेकर मरकाम ने कहा कि यह हाइकमान तय करेगा. इस संबंध में विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है. पर्यवेक्षकों ने पूरी रिपोर्ट दे दी है. एक-दो दिन के भीतर निर्णय होगा. वहीं ‘मिशन 2023’ की रणनीतियों को लेकर मरकाम ने कहा कि
नई प्रभारी की नियुक्ति की गई है, उन्ही के दिशा-निर्देशों के आधार पर पीसीसी काम करेगी.

G-20 सम्मेलन को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि सम्मेलन छत्तीसगढ़ में होगा. माता कौशल्या की पावन धरती पर एकता और भाईचारा का संदेश मिलता है. छत्तीसगढ़वासी इस बात से गौरवान्वित है कि यहां G-20 का सम्मेलन होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक