रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार को रायपुर पहुंचे. वे शुक्रवार को राजीव भवन में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय पर बैठक होगी.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर पीएल पुनिया ने कहा कि सब गणित का सवाल है. गणित कर छल कपट से परिवर्तन किया गया है. ऐसे परिवर्तन को सही नहीं कहा जा सकता. जब से भाजपा की सरकार बनी है ये खेलते ही रहे हैं. इसी तरह का खेल राजस्थान में खेला गया पर वहां सफल नहीं हो पाए. फिर मध्यप्रदेश, जहां वे कामयाब हो गए. ये अन्य प्रदेशों में भी खेलते हैं. इसी तरह का खेल प्रजातंत्र में हो गया है.

उदयपुर मामले पर पुनिया का बयान
उदयपुर की घटना पर पुनिया ने कहा यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की है. दोनों ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही राजस्थान की सरकार ने इस मामले की समीक्षा कर पूरी व्यवस्था बनाई है. प्रदेश में हो रही आईटी की कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढें – महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा – विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा, यह प्रजातंत्र में उचित नहीं

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक