दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत के लिए हर एक कार्यकर्ता और सभी मतदाताओं को बधाई दी है. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान केसरिया रंग में रंग गया है. मोदी भाषण के दौरान अजान के समय मौन हो गए. वहीं भाषण के समय मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मौत पर दो मिनट का मौन भी धारण किया. मोदी ने भाषण के दौरान अमित शाह की जमकर तारीफ की.

मोदी ने आगे कहा कि लेफ्टिस्ट विचारधारा के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जिस पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया. नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए बीजेपी की नीतियों की जमकर सराहना की. मोदी ने कहा कि 2014 से ही नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए दिल्ली पुलिस और सेना में विशेष कोटा का प्रावधान किया. मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि हमारे एक भी कार्यकर्ता के खून की बूंद देखी नहीं जाती है. मोदी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे. वहीं मोदी ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में वट वृक्ष की तरह बढ़ रही है. इसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के जमकर नारे भी लगाये.

वहीं उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी अब नार्थ ईस्ट के बाद कर्नाटक, केरल, उड़ीसा बंगाल में भी चुनाव जीतेगी. अमित शाह ने कहा कि ये जीत उन कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो पार्टी की विचारधारा के लिए कर्नाटक, केरल, बंगाल और त्रिपुरा में हिंसा के शिकार हो गए. अमित शाह ने कहा कि हमें केरल खासतौर से जीतना है औऱ हम ऐसा करके रहेंगे.