नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और मिस्र की ऐतिहासिक पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात भारत लौट आए. वापसी पर हवाई अड्डे के बाहर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

पीएम मोदी का विमान रात को करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली से भाजपा के सांसद मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, हर्ष वर्धन, हंसराज हंस, मनोज तिवारी व परवेश शर्मा स्वागत के लिए मौजूद थे.

पीएम मोदी ने इस दौरान सभी का हालचाल लिया और कहा कि रात में एयरपोर्ट पर आने के लिए अपनी नींद में खलल क्यों डाला. वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है. इसपर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.