Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों में सुबह 7 से वोटिंग शुरू जारी है. इस बीच कई जगहों में ईवीएम खराब होने की खबरें बा रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा का कहना है कि पुलिस मुस्लिम वोटरों से बदसलूकी कर रही है और वोट डालने से रोक रही है.

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कैराना लोकसभा के शामली में बूथ संख्या 447 पर मुस्लिम मतदताओं के साथ पुलिस अभद्रता कर रही है. इनको मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. इसका चुनाव आयोग संज्ञान ले. निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो. सपा ने कहा कि कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदान धीमी गति से चल रहा है.

सपा का आरोप है कि प्रशासन जबरन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है. बता दें कि यूपी की आठ सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक