शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रामसागर पारा के ननकू गैरेज के पास जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से 63 हजार 140 रुपए बरामद किया गया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला है.

52 परी के 9 आशिक गिरफ्तार: पैसा डबल करने का चल रहा था खेल, अचानक हुई पुलिस की एंट्री, पहुंच गए सभी जेल

जानकारी के मुताबिक कल देर रात रामसागर पारा इलाके के ननकू गैरेज के पास बड़ी संख्या में करीबन 15 से अधिक लोग लाखों रुपये का जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश के बाद टीम भेजकर रेड की कार्रवाई की. शहर के अलग-अलग इलाकों के 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

जंगल में चल रहा था 52 परियों का खेल, एसपी की स्पेशल टीम ने दी दबिश, 19 जुआरियों से मिली इतनी बड़ी रकम...

आजाद चौक थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि रामसागर पारा के ननकू गैरेज में जुआ खेलते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई, जिसमें 16 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. जुआरियों के कब्जे से 63 हजार 140 रुपए बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार जुआरियों का नाम

आवेश बैग आजाद चौक निवासी, योगेश साहू तेलीबांधा, अमीन लाखेनगर, आकाश केवलानी लाखेनगर आजाद चौक, धनंजय सिंह डी.डी नगर, शेख बाबुद्दीन नूरानी चौक, पंकज केवलानी लाखेनगर, राजा ठाकुर चंगोराभाठा, अरविंद साहू रामसागर पारा, श्याम शर्मा रामसागरपारा, सोनू साहू रामसागरपारा, धीरज शर्मा विश्वकर्मा चौक, सुशील साहू हनुमान मंदिर रामसागरपारा, शिवा साहू जवाहर नगर, पवन कुमार साहू रामसागरपारा, मो. सफीक मौदहापारा निवासी है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला