समाजवादी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. एटा जिले से सपा के कद्दावर नेता और पूर्व पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को होली के अगले दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुगेंद्र पिछले एक साल से गैंगस्टर सहित कई मामलों में फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एटा कोतवाली में लाया गया है.

इसे भी पढ़ें- विहिप नेता का विवादित बयान, मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ने से बिगड़ रहा संतुलन

बताया जा रहा है कि जुगेंद्र सिंह की गिरफ्तारी आगरा से हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में आधिकारी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. जुगेंद्र सिंह सपा के दिग्गज नेता और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. साल 2017 और 2022 में उन्होंने एटा विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.

इसे भी पढ़ें- सपा नेता का विवादित बयान; केवल ब्राह्मण, बैकवर्ड और मुसलमानों का हो रहा एनकाउंटर

बता दें कि जुगेंद्र सिंह यादव पर 25 हजार रुपए का इनाम स्थानीय पुलिस ने घोषित किया था. 18 अप्रैल को उन पर तथा उनके बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. तबसे दोनों फरार चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें –