बाराबंकी. देवा थानाक्षेत्र के किसान पथ से करीब दो महीने पहले एक ओला कंपनी की गाड़ी को ड्राइवर पर हमला करके लूट करके लुटेरे फरार हो गए थे. जिसका मुकदमा पीड़ित कैब ड्राइवर ने देवा कोतवाली मे दर्ज कराया था. एसपी के संज्ञान मे आने के बाद उन्होने स्वाट सर्विलांस क्राइम ब्रांच को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद टीमो ने डिजिटल डेटा एनालिसिस मे घटना सफल अनावरण किया और लूटी गई स्विफ्ट कार यूपी 32 क्यूएन 6547 व लूट के दौरान ड्राइवर पर नुकीले हथियार से हमला करके लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले पांच लुटेरो को गिरफ्तार किया है. एसपी अनुराग वत्स ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मे पत्रकार वार्ता करके घटना का खुलासा किया है.

8 अगस्त 2022 की रात्रि ओला कंपनी मे ऑफ लाइन बुकिंग करवाकर युवक चार बाग लखनऊ से राम स्वरूप डिग्री कॉलेज के लिए बुकिंग करवाई और उसी रात कैब ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर तीन युवकों को चार बाग से लेकर राम स्वरूप कॉलेज आने के लिए निकले और थोड़ा घुमा कर चलने को कहा जिसपर चालक गाड़ी को किसान पथ से लेकर निकलने लगा इतने में तीनो युवकों ने गाड़ी रुकवाई और पास मे रखे नुकीले हथियार पेपर कटर से ड्राइवर पर हमला करके कार को लूट लिया और मोबाइल को उसी जगह ड्राइवर से लेकर फेंक दिया और बाद मे पीड़ित ड्राइवर ने कोतवाली पहुंचकर लूट की एफ आई आर दर्ज करवाई. जिसके बाद एसपी ने वारदात को गंभीरता से लेकर खुलासे के लिए पुलिस टीमो को गठित कर दिया और खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को विशेष तौर पर लगाया जिसपर टीम के साथ स्वाट टीम भी काम करने लगी और अंत मे लूटेरों तक पहुंच ही गई जिसके बाद 5 लुटेरों को डिजिटल डेटा एनालिसिस के बाद दबोच लिया.

जिसमें 5 लुटेरे शामिल रहे. हिमांशु वर्मा पुत्र राम नरेश निवासी सेक्टर जे जानकी पुरम थाना गुडंबा लखनऊ, अंशु सिंह पुत्र अशोक सिंह मकान नंबर 118 सेक्टर जी जानकी पुरम थाना गुडंबा जिला लखनऊ, विपिन गौड़ पुत्र ओम प्रकाश निवासी सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ मूल निवासी पाण्डेय पार थाना कौड़ी राम गगहा जिला गोरखपुर,अविरल मिश्रा पुत्र राम बाबू निवासी ईडब्ल्यूएस 50 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडंबा जिला लखनऊ व फैसल इंसाफ पुत्र इंसाफ अली मकान नंबर 58 इडेन तुलसी रोड जानकीपुरम लखनऊ जो आपस मे दोस्त भी है. पुलिस टीमो ने इनके कब्जे से लूटी गई कार, ड्राइवर का ओप्पो मोबाइल,पेपर कटर बरामद करके खुलासा किया है एसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार के रूप मे 25 हजार रुपए नकद दिए जायेंगे.