हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कुछ ही घंटो में दिल्ली के बायो डीजल के व्यापारी के अपहरण का पर्दाफ़ाश करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से व्यापारी को मुक्त करा लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं फरार  दो आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

इसे भी पढ़ेः MP में आईपीएल सट्टे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन जिलों की पुलिस ने 2 लाख कैश और 23 लाख 72 हजार की सट्टा-पत्ती जब्त की

बाणगंगा थाना पुलिस ने दिल्ली के बायो डीजल के व्यापारी सिकंदर सचदेवा के अपहरण का कुछ ही घंटो में खुलासा करते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. जहां कल शाम नाटकीय ढंग से किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी को मंगलवार देर रात कुक्षी के एक होटल से पुलिस ने छुड़ा लिया है. अपहरण के बाद रातभर पुलिस फुटेज तलाश रही थी. पुलिस को कार के नंबर मिल गए थे, जिसके बाद वह आरोपियों तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ेः चुनावी रैली के दौरान ‘सीएम मामा’ का अलग अंदाज, जब स्कूली बच्चों को देख रुकवा दिया अपना काफिला, देखें VIDEO

मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी से जुड़े एक आरोपी को भी पकड़ा है. व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था. बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे. जिसे बाद में बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था. क्राइम ब्रांच टीम ने सिकंदर सचदेवा 65 साल निवासी दिल्ली द्वारका को कुक्षी में एक होटल पर छापा मारकर छुड़ा लिया.

इसे भी पढ़ेः यहां भी सहारा ग्रुप के चैयरमेन सुब्रत रॉय सहित 7 पर FIR दर्ज, ये है मामला…

इस मामले में शराब तस्कर सुखराम को गिरफ्तार कर उसे इंदौर लाया गया. बताया जा रहा है कि व्यापारी सिकंदर से आरोपी सुखराम का 20 लाख रुपए का लेनदेन था. जिसके चलते व्यापारी कई दिनों से आरोपी सुखराम का फोन नहीं उठा रहा था. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पकड़ाया आरोपी सुखराम शराब तस्कर है. आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान