राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की। मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किश्त मिलाकर 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से पीएम मोदी के कार्यक्रम का श्रवण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यवतमाल (महाराष्ट्र) में किसानों को पीएम किसान योजना में राशि वितरण और हितग्राहियों को अन्य योजनाओं में हित लाभ वितरण, रेल परियोजना की शुरुआत और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

‘मैं विदा होने के लिए तैयार हूं’: रिटायरमेंट को लेकर कमलनाथ ने कहा- अगर मुझे रिटायर्ड करना चाहते हो तो…

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मध्यप्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार एमपी का देश में दूसरा स्थान है। सीएम मोहन के निर्देशानुसार राजस्व अभियान में सभी जिलों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। इसके फलस्वरूप अधिक से अधिक पीएम किसान हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल रहा है। शेष हितग्राहियों द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार/बैंक खाता लिंक करने की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिये जाने का लक्ष्य है।

मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य: स्वच्छता प्रभारी की कॉलर पकड़कर पार्षदों ने निकाला जुलूस, थाने पहुंच की कड़ी कार्रवाई की मांग

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान राशि 3 किश्तों में दी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिये जाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H