पंजाब. कार की चाबी न देने से नाराज पिता ने अपने ही बेटे लवली सिंह की मौत कर दी. ये पूरा मामला पंजाब के राजासंसी थानाक्षेत्र का है.

पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी पिता संतोख सिंह को हिरासत में लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में मृतक लवली सिंह की पत्नी पिंकी ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी. ससुर संतोख सिंह पावरकॉम से रिटायर है. संतोख सिंह की बहन और उसके पति की बुआ भी पावरकॉम में ही नौकरी करती हैं.

बुआ बीमार चल रही थीं इसलिए काफी समय से उनके घर पर ही रह रहीं थीं. पति लवली सिंह बुआ की बहुत सेवा किया करते थे, डॉक्टर के पास ले जाने से लेकर दवा खिलाने का भी ख्याल रखते थे. आरोपी उसे अकसर ताने देता था कि उसकी बहू किसी के साथ इनोवा लेकर भाग जाएग. मृतक की पत्नी पिंकी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन ससुर शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करने लगा. इस बीच लवली सिंह खाना खा रहा था. उसने ससुर और बहू (पिंकी) के बीच चल रहे विवाद को शांत करवाने का प्रयास किया.

लवली ने अपने पिता को कई बार समझाया कि वह बहू पर इस तरह के आरोप न लगाए. देखते ही देखते संतोख सिंह घर के अंदर गया और तेजधार चाकू लाकर लवली पर हमला कर दिया. पिंकी ने बताया कि लवली खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़पता रहा. ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.