रायपुर. हवाई यात्रियों को शनिवार से नई सौगात मिली है. इसके तहत मुंबई व गोवा के लिए यात्रियों के लिए शनिवार से नई फ्लाइट शुरू हुई. यह फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की. फ्लाइट क्रमांक 6 ई 712 गोवा-मुंबई-रायपुर होगी और फ्लाइट क्रमांक 6 ई 716 रायपुर-कोलकाता-बंगलुरू होगी. रायपुर पहुंचने का समय शाम 6.40 बजे

राजधानी के हवाई यात्रियों को शनिवार से नई सौगात मिली है. इसके तहत मुंबई व गोवा के यात्रियों के लिए शनिवार से नई फ्लाइट शुरू हुई. यह फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की. फ्लाइट क्रमांक 6 ई 712 गोवा-मुंबई-रायपुर होगी और फ्लाइट क्रमांक 6 ई 716 रायपुर-कोलकाता-बेंगलुरू होगी. रायपुर पहुंचने का समय शाम 6.40 बजे तथा यहां से छूटने का समय 7.05 बजे है. इस फ्लाइट के शुरू होने से मुंबई तथा कोलकाता व बेंगलुरू के साथ गोवा भी राजधानी से जुड़ जाएगा.

शनिवार को पहले गोवा-मुंबई-रायपुर फ्लाइट से 80 यात्री आए तथा रायपुर-कोलकाता-बेंगलुरू जाने वाले 125 यात्री रहे. यह फ्लाइट सभी दिन उड़ान भरेगी. ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इस प्रकार इन क्षेत्रों के लिए नई-नई फ्लाइटों का शुरू होना काफी अच्छी बात है. काफी दिनों से इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा की मांग भी की जा रही थी.

एलायंस एयर की 72 सीटर फ्लाइट रायपुर से राची-कोलकाता व भुवनेश्वर को जोड़ने वाली पांच दिसंबर से शुरू हो रही है. इसका शेड्यूल भी ऐसा बनाया गया है कि इस फ्लाइट के रायपुर पहुंचने का समय शाम को है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से राची के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी. फ्लाइट क्रमांक 9 आइ 719 कोलकाता से 12 बजे उड़ान भरेगी तथा भुवनेश्वर 1.30 बजे पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 9 आइ 719 भुवनेश्वर से दो बजे उड़ान भरेगी तथा 3.15 बजे रांची पहुंचेगी. फ्लाइट क्रमांक 9 आइ 719 रांची से 3.45 बजे उड़ान भरेगी और रायपुर 5.20 बजे पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 9 आइ 720 रायपुर से 5.50 बजे उड़ान भरेगी तथा राची 7.15 बजे पहुंचेगी. फ्लाइट क्रमांक 9 आइ 720 राची से 7.45 बजे उड़ान भरेगी तथा कोलकाता नौ बजे पहुंचेगी.