रायपुर. राजधानी रायपुर में एक कलेक्टर के मकान में दीपावली के मौके पर हाथ साफ किया है, जहां से चोरों ने 6 लाख  रुपए से अधिक के गहने पार कर लिए.

ये चोरी कही और नहीं बल्कि बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी  के रायपुर स्थित सरकारी घर में हुई है. वहां से चोरों ने सोने-चांदी सहित 6 लाख रुपए से अधिक के समान पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

पुलिस के मुताबिक राजधानी स्थित शांतिनगर E-8 सरकारी मकान में उस समय चोरी की घटना हुई जब उनके घर पर कोई भी नही था. कलेक्टर शिखा राजपूत समेत घर के सभी सदस्य दीपावली मनाने बेमेतरा गए हुए थे. पुलिस के अनुसार 10 तोले का सोने का मंगलसूत्र, करीबन 5 तोला की पांच सोने की चैन, 4 तोला के पांच सोने की लाकेट, करीब 10 तोले के 5 सोने के सिक्के कुल करीब 6 लाख 72 हजार रुपए की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस ने कलेक्टर की शिकायत पर धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.