रायपुर: आज से मुंगेली और रायपुर के बीच का सफर बस से केवल ढ़ाई घंटे में तय किया जा सकेगा,वो भी एयरकंडीशन माहौल में. एक निजी ट्रेवल एजेंसी ने मुंगेली और रायपुर के बीच नान स्टॉप एसी बस सेवा शुरु की है,जो बीच में कहीं नहीं रूकेगी.इस बस में टू बाई टू पुश बैक का सीटिंग अरेंजमेंट रखा गया है.यह बस दिन में मुंगेली से रायपुर के बीच केवल एक ही चक्कर लगायेगी.बस मुंगेली से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर छूटेगी और 11 बजकर 55 मिनट पर रायपुर बस स्टैंड पहुंचेगी.इसी तरह ये बस रायपुर से शाम 5.30 बजे छूटकर रात 8 बजे मुंगेली पहुंच जायेगी.

अभी तक मुंगेली से रायपुर तक का बस से सफर बेहद कठिन माना जाता था और इस सफर में करीब-करीब चार घंटे लग जाते थे.इसके अलावा सामान्य बस को हर स्थान पर हाथ दिखाकर रोका जा सकता था,जिससे यात्रा बहुत उबाऊ हो जाती थी.इसलिये ज्यादातर लोग बस से सफर करना पसंद नहीं करते थे.अब नई बस सुविधा शुरु होने से स्थानीय लोग बस से रायपुर आना जाना कर सकेंगे.