सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर निगम पालिका की 23 जुलाई को होने वाली सामान्य सभा की बैठक के लिए सत्तापक्ष विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. सभापति प्रमोद दुबे ने कांग्रेस पार्षदों की बैठक लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के साथ विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा के लिए रणनीति बनाई.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में महापौर एजाज़ ढ़ेबर ने कहा कि सदन की कार्रवाई के लिए हम तैयार है. हम सरकार में हैं, विपक्ष जो सवाल पूछेगा, उसका बेबाक़ी से जवाब दिया जाएगा. इसको लेकर सभी सदस्यों से बातचीत की गई है और सदन की कार्रवाई से रू-ब-रू कराया गया है. सभी सदस्यों से कहा गया है कि आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाएं और अधिसूचना अनुरूप प्रमाण पत्र जमा करें.

इसे भी पढ़ें : अनोखी शादी : माता पिता की शादी में 13 साल का बेटा बना बाराती, डीजे पर जमकर किया डांस …

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि सदन की कार्रवाई के सदन की गरिमा एवं कोरोना काल के मद्देनज़र कोरोना एडवाइजरी का कड़ाई से पालन की जाएगा. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिन लोगों को कोविड का प्रथम डोज लग गया है, उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति होगी. सभी सदस्यों को पहले से पहले डोज का प्रमाण पत्र जमा करना होगा, साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाइज की व्यवस्था की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, आरक्षक, प्रधान आरक्षक समेत एएसआई का ट्रांसफर…