शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. गालीबाज बाबा कालीचरण (Baba Kalicharan) को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रही है. कालीचरण (Baba Kalicharan) को फिर पुलिस कोर्ट के दरवाजे लेकर जा रही है. राजधानी पुलिस कल कालीचरण बाबा को रायपुर कोर्ट में पेश की थी, जहां से जिला मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर (Magistrate Chetna Thakur) की कोर्ट ने बाबा कालीचरण को 2 दिन की पुलिस पर भेज दिया था. आज फिर पुलिस कोर्ट में पेश कर रही है.

कालीचरण बाबा को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस कस्टडी से कालीचरण को कोर्ट ले जाया जा रहा है. थाना के बाहर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. लल्लूराम के कैमरे में कालीचरण का बयान सामने आया है. बाबा ने कहा कि जातिवाद तोड़ो हिंदुत्ववाद जोड़ो. जिला न्यायाधीश चेतना ठाकुर की बेंच में पेश किया जाएगा. मंदिर हसौद थाना में कस्टडी से कोर्ट ले जाया गया.

KALICHARAN BREAKING: कोर्ट ने बाबा कालीचरण को पुलिस रिमांड पर भेजा, इस दिन कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानिए अब तक का अपडेट

बता दें कि धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. जिला न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कालीचरण को सुरक्षित थाने में रखा है. पुलिस कस्टडी में कालीचरण की कल पहली रात गुजरी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालीचरण को हवालात में नींद नहीं आई है. वह पूरी रात चुपचाप बैठा रहा.

BIG BREAKING: कोर्ट ने कालीचरण को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, धर्म संसद में महात्मा गांधी को दी थी गाली

रात में लगभग 10:30 से 11 बजे के आस- पास जब कालीचरण से पूछा गया कि रात का भोजन क्या लेंगे, तो उसने खाने में दाल और रोटी मांगी. पुलिस ने जब चावल के लिए पूछा तो उसने मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने रात में कालीचरण बाबा को दाल, रोटी, पापड़ और खीरा दिया था.

BIG BREAKING: कालीचरण को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

हवालात में कालीचरण ने तड़के सुबह 4 बजे मां काली का ध्यान किया, जिसके बाद कालीचरण अपने पास रखे कसरत के सामान से कसरत भी किया. बताया जा रहा है कालीचरण ने कस्टडी के दौरान चप्पल भी नहीं पहनी है. आज दोपहर करीब 1 बजे के आस पास कालीचरण को फिर से भोजन में दाल और रोटी पापड़ और खीरा दिया गया है.

रिहाई की मांग पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- रावण और कालीचरण के अनुयायी हैं बृजमोहन अग्रवाल, किस मुंह से कह रहे…

रायपुर पुलिस 2 दिन की कस्टडी के बाद कालीचरण को आगामी 1 जनवरी को कोर्ट में फिर से पेश करेगी, लेकिन चर्चा ये भी है कि पुलिस आज शाम तक ही कालीचरण को पेश कर सकती है. कोर्ट के आदेश के बाद बाबा को जेल भेजा जा सकता है. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखकर राजद्रोह के आरोपी कालीचरण (Sedition accused Kalicharan) से पुलिस पूछताछ की जा रही है. कालीचरण से महात्मा गांधी पर अमर्यादित बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड तक के पीछे किसकी मंशा थी. कालीचरण से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. रायपुर पुलिस के आला अधिकारी और टिकरापारा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

कालीचरण की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने: हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध, दिग्विजय ने पूछा- खुजराहो के होटल में क्या कर रहे थे काली ?

थाने में अतिरिक्त बल की तैनाती

सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर के आउटर के थाने में कालीचरण को रखा गया है. कोर्ट में पेश करने के दौरान जिस तरह से समर्थक जुटे थे. उसके बाद सुरक्षा के दृष्टि से थाने में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

गौरतलब है कि कालीचरण बाबा (Kalicharan Baba) 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान राष्ट्रपिता पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद से उसके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. FIR के बाद पुलिस कालीचरण की खोज में जुटी हुई थी. गुरुवार तड़के मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला