Raipur: शिवम मिश्रा. रायपुर. राजधानी रायपुर में आज एक रईसजादे की लहराती बाईक से साइकिल में कोयला ले जा रहे बुजुर्ग और एक कबाड़ी को जमकर ठोकर मारी, जिससे वे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में रईसजादे को भी चोटें आईं है.

तेलीबांधा थानाक्षेत्र के सीएसआईडीसी ऑफिस के सामने हुए हादसे के बाद रईसजादे की अकड़ कम नहीं हुई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल उक्त रईसजादे ने अपने परिजनों को फोन किया और चंद मिनटों में ही उसके मम्मी-पापा मौके पर पहुंच गए.

इसके बाद मां ने अपने बेटे को तत्काल गाड़ी में बैठने कहा, जिसे वे अस्पताल ले जाना चाह रहे थे. इसी बीच वहां मौजूद राहगिरों ने विरोध किया और कहा कि उन्हें केवल अपने बेटे की चिंता है और जिस गरीब को उन्हें ठोकर मारा है उसकी नहीं.

इसी बीच जमकर विवाद होता रहा. हालांकि इसके बाद कार में आए बाईक सवार के माता-पिता दोनो घायलों को अपने साथ अस्पताल ले गएं, हालांकि राहगिरों को ये नहीं पता है कि वे उन्हें किस अस्पताल ले गए है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम को उनके सूत्रों ने घटना स्थल की फोटो उपलब्ध कराई हैं.