सत्यपाल सिंह,रायपुर। प्रदेश भर के विद्या मितान शिक्षक बहाली और नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. आज बूढ़ातालाब धरना स्थल विद्या मितानों की हड़ताल का तीसरा दिन है. ऐसे में नाराज विद्या मितान शिक्षकों ने मुंडन करा कर विरोध जताया.
विद्या मितान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि धरना स्थल से नियमितीकरण का लेटर लेकर जाएंगे या यहां से हमारे घर लाश जाएगी. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेश के सभी जिले से विद्या मितान शिक्षक पहुंचे हुए हैं. बेरोज़गारी और मानसिक दबाव से एक विद्या मितान की मौत हो गई है, जिसे श्रद्धांजलि भी दिया गया.
विद्या मितान शिक्षक के मुताबिक करीब 2 हजार 516 लोग बेरोजगार हो गए है. पिछले 8 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. एक तरफ ये कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर 2 फीसदी है, लेकिन दूसरी तरफ बेरोजगारी से विद्या मितान की मौत हो रही है. सरकार से मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके नियमित करे.