
Rajasthan News: बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं की मांग के बाद सरकार ने इस पर मुहर लगाई है। अब तक मामले की जांच ब्यावर जिला पुलिस के एसपी श्याम सिंह की निगरानी में हो रही थी।

मामले में 11 युवकों और 3 नाबालिगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 10 को न्यायिक हिरासत में और 3 को बाल सुधार गृह भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कैफे संचालक श्रवण जाट, सांवरलाल और पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी प्रमुख नाम हैं। अब एसआईटी इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी।
कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और कई संगठनों ने आरोपियों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग की थी। लेकिन अधिवक्ता सैयद सआदत अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस महेंद्र गोयल ने आदेश दिया कि फिलहाल किसी भी आरोपी के मकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। कोर्ट इस मामले में आगे भी सुनवाई करेगा।
एसआईटी को जांच की जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एएसपी नेमसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। टीम में शामिल अधिकारी:
- एएसपी भूपेंद्र शर्मा
- मसूदा सीओ सज्जन सिंह
- सीआई विद्या मीना
- बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह
- एसआई पारुल यादव
सेवानिवृत्ति से पहले ASP नेमसिंह को अहम जिम्मेदारी
एएसपी नेमसिंह चौहान जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ऐसे में यह केस उनके लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं, बिजयनगर सीओ सज्जन सिंह और थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में साक्ष्य जुटाए गए हैं। सीओ सज्जन सिंह को विभागीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। अब एसआईटी इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी और सभी एंगल की पड़ताल करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- MP Weather Update Today: तपने लगा प्रदेश, मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल, पारा 41 डिग्री के पार, सबसे गर्म रहा ये शहर, जानें अपने जिले के मौसम
- Bihar News: जमुई में हुआ भीषण सड़क हादसा, केबिन में फंसा ट्रक चालक
- 3 जवान शहीदः कठुआ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को भेजा ‘जहन्नुम’, जैश के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने जिम्मेदारी ली
- MP Morning News: श्रमिक परिवारों को मिलेंगे 505 करोड़, सीएम डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, आज आएगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
- Bihar Weather: बिहार में हॉट डे अलर्ट जारी, तापमान पहुंचा 40°C पार