Rajasthan News: ऑनलाइन बाइक टैक्सी सेवा का उपयोग अब आम होता जा रहा है, लेकिन इसके नाम पर ठगी और आपराधिक घटनाओं के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला उदयपुर से सामने आया है, जहां रैपिडो राइडर बनकर आए युवकों ने एक व्यक्ति को सुनसान जगह ले जाकर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

घटना 6 जून की रात की है। पीड़ित अशोक कुमार माली ने सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रात करीब 11:30 बजे उन्होंने रैपिडो ऐप से बाइक बुक की थी। कुछ देर बाद बाइक सवार ड्राइवर और उसका एक साथी आए और उसे सुनसान इलाके में ले गए। वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर अशोक से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और नकदी छीन ली।
पुलिस ने तकनीकी मदद से किया खुलासा
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR संख्या 198/25 के तहत बीएनएस की धारा 309(6) और 115(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी उमेश ओझा और सर्किल इंचार्ज छगन पुरोहित के सुपरविजन में सूरजपोल थाना प्रभारी रतन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और सुरागों के आधार पर तीन आरोपियों मोतीलाल निवासी आजाद नगर (सेक्टर 3), मुकेश निवासी भोपामगरी (सेक्टर 3), कृष्णा निवासी आवासन मंडल कॉम्पलेक्स (बलीचा सब्जी मंडी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
ऑनलाइन बुकिंग करते समय सतर्क रहें
इस घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन बुकिंग करते समय पूरी सतर्कता बरतें। बाइक या कैब बुक करने के बाद ड्राइवर की डिटेल्स, OTP और लोकेशन जैसे सभी पहलुओं की सावधानीपूर्वक जांच करें। किसी भी प्रकार का कोई संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Bandh 2025: बिहार में INDIA गठबंधन का चक्का जाम, नेता बोले, नोटबंदी के बाद चुनाव आयोग कर रहा वोटबंदी
- MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- UP में चोर चुस्त, कानून सुस्त! शातिरों ने 2 लाइसेंसी रिवॉल्वर और 15 लाख रुपए पर किया हाथ साफ, जानिए कैसे दिया कांड को अंजाम…
- Paliganj By-Election: जिले में तीन पदों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
- भारतीय नर्स निमिषा को यमन में दी जाएगी फांसी, 2017 से जेल में हैं बंद, ‘ब्लड मनी’ के जरिए बचाने की कोशिश जारी