Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में तीन प्रोफेसरों देशराज, हरिश्चंद्र और राजकुमार – पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब उनके कुछ साथियों ने SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में शिकायत दर्ज करवाई। जांच एजेंसी ने प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों शिक्षकों को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं।

शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम निकले प्रोफेसर
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तीनों शिक्षक स्कूल में सामान्य रूप से पढ़ा रहे हैं, बिना किसी शारीरिक परेशानी के चल-फिर सकते हैं और यहां तक कि कार भी चला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने दस्तावेजों में 40% दिव्यांगता दर्शाई थी, जिससे उनका प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में आ गया है।
SMS अस्पताल में होगी अंतिम जांच
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच में इन शिक्षकों की दृष्टि में कोई समस्या नहीं पाई गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इन शिक्षकों ने 2024 में आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान इस फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था। यदि जांच में यह प्रमाण पत्र फर्जी साबित होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
नौकरी से निलंबन या सेवा समाप्ति संभव
राज्य सरकार फर्जीवाड़े के मामलों पर सख्त रुख अपना रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग भी इन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर सकता है, जिसमें नौकरी से निलंबन या सेवा समाप्ति तक की संभावना है। यदि दोष सिद्ध होता है, तो इन शिक्षकों को न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ऐपल ने चीन से हिंदुस्तान की अपनी कंपनी, अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone…
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद MP में अलर्ट: शॉर्ट टर्म वीजा वाले नागरिकों को आज छोड़ना होगा देश, CM डॉ मोहन ने केंद्र के निर्देशों का सख्ती से पालन के दिए निर्देश
- मदकूद्वीप को उसका गौरव प्रदान करने किया जाएगा पर्यटन क्षेत्र का विकास, केंद्रीय राज्य मंत्री, डिप्टी सीएम और विधायकों की मौजूदगी में 37 करोड़ रुपए के निर्माण और विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण
- Bihar News: बिहार राज्य परिवहन विभाग बहुत जल्द 16 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की करेगा खरीदारी, ये लोग करेंगे इन गाड़ियों की सवारी
- भोपाल लव जिहाद मामला: डांस क्लास बना शिकारगाह, आरोपी गरीब हिंदू लड़कियों को फंसाकर करते थे गैंगरेप, फिर शुरू होता था नशा, ब्लैकमेल और हैवानियत का खेल