Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी इस बार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. बीते कुछ दिनों से ठंड लगातार तेज होती जा रही है और अब हालात ऐसे हैं कि सुबह और रात दोनों समय कंपकंपी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक और नीचे जा सकता है.
सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की है कि अब ठंड सिर्फ रात तक सीमित नहीं रही. दिन में भी हवा ठंडी चल रही है, जिससे लोग धूप में बैठने के बाद भी सर्दी महसूस कर रहे हैं. कई इलाकों में सुबह और शाम तेज सर्द हवाओं के साथ कोहरे ने हालात और कठिन कर दिए हैं.
Also Read This: Rajasthan News: क्रिसमस पर बूंदी में हंगामा, चर्च के बाहर बजरंग दल का प्रदर्शन; धर्मांतरण का आरोप

करौली सबसे ठंडा शहर, पारा 3.6 डिग्री तक गिरा
प्रदेश में आज करौली सबसे ठंडा इलाका रहा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतनी कम ठंड की वजह से सुबह सड़कों पर लोग अलाव जलाते और मोटे गर्म कपड़ों में नजर आए.
करौली के अलावा कई दूसरे शहरों में भी तापमान काफी नीचे चला गया है. अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया.
IMD के मुताबिक आज इन शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा:
- करौली – 3.6 डिग्री
- फतेहपुर (सीकर) – 4.6 डिग्री
- दौसा – 5.0 डिग्री
- पाली (AWS) – 5.2 डिग्री
- अंता (बारां) – 5.2 डिग्री
- वनस्थली (टोंक) – 5.4 डिग्री
- अलवर – 6.0 डिग्री
- लूणकरणसर (बीकानेर) – 6.1 डिग्री
- चूरू – 6.4 डिग्री
- नागौर (AWS) – 6.6 डिग्री
इन इलाकों में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
Also Read This: Rajasthan News: इंसानियत हुई शर्मसार! 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
जयपुर में दिन ठीक, रातें ज्यादा ठंडी
राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और रात में ठंड का असर साफ दिखाई दिया.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिन जयपुर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि तापमान में किसी बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. सर्द हवाएं और सुबह का हल्का कोहरा ठंड का एहसास और बढ़ा रहे हैं.
Also Read This: Rajasthan News: पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर सीएम भजनलाल शर्मा बोले- सरकार उत्तरदायी हो, तभी सुशासन संभव
कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट (Rajasthan Weather Update)
मौसम विभाग ने साफ किया है कि राजस्थान में सर्दी का दौर अभी थमने वाला नहीं है. अगले 7 दिनों तक ठंड बनी रहने की संभावना है. खासतौर पर अगले 3 दिनों में कई जिलों में शीतलहर चल सकती है.
इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है, उनमें शामिल हैं:
अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन.
इन इलाकों में ठंड का असर ज्यादा रहने की आशंका है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Also Read This: Rajasthan News: क्रिसमस डे पर निजी स्कूल में तोड़फोड़, स्टाफ से मारपीट; बोले- हमें सांता नहीं देखना
ठंड के बीच राहत, हवा हुई साफ
कड़ाके की सर्दी के बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश की हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. जयपुर का औसत AQI 122 रिकॉर्ड किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी के करीब माना जाता है.
बीकानेर, जैसलमेर और कोटा जैसे शहरों में भी AQI 200 से नीचे बना हुआ है. औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में भी प्रदूषण का स्तर घटकर 241 तक आ गया है, जो पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति है.
कोहरे से बढ़ सकती है दिक्कत
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. इससे दृश्यता कम होगी और सड़क यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और देर रात सफर करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और ठंड से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करके ही घर से निकलें.
Also Read This: Rajasthan News: पीहर से लौटते ही विवाहिता ने मासूम बेटे के सामने खाया सल्फास, मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


