रिपोर्ट/मनोज सिंह/रायपुर: रमन कैबिनेट की बैठक 22 अगस्त को मंत्रालय में आयोजित की जायेगी, जिसमें शिक्षकों की कमीं को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति की अंतिम रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी…कैबिनेट की पिछली लगातार तीन बैठकों में भी शिक्षकों की कमीं के मामले पर चर्चा होती रही है और इस मामले पर मंत्रियों के आपसी मतभेद की बातें भी सामने आई है,लेकिन अभी तक शिक्षकों की कमीं दूर करने के किसी भी फार्मूले पर कैबिनेट में सहमति नहीं बन पाई है…
कैबिनेट की पिछली बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति को कई सुझाव दिये गये थे और कहा गया था कि आागामी कैबिनेट की बैठक में समिति फैक्ट एंड फिगर के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे.. साथ ही ये भी कहा गया था कि प्रधान पाठक,प्राचार्य और व्याख्याता के रिक्त पदों की पूर्ति करने के फार्मूले से शासन को होने वाले वित्तीय भार की जानकारी भी दी जाये…
राज्य शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि सभी सुझावों पर अध्ययन और विचार-विमर्श करने के बाद समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है…इस रिपोर्ट को 22 अगस्त की कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा और यदि सब कुछ सही रहा,तो शिक्षकों की कमीं दूर करने के लिये सरकार कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है..
.इसके अलावा प्रदेश के मैदानी इलाकों में अल्पवर्षा की स्थिति पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी और सरकार अल्पवर्षा वाले स्थानों को चिन्हाकिंत कर सूखाग्रस्त घोषित कर सकती है…साथ ही इन इलाकों के किसानों के लिये विशेष राहत पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है…