अभिषेक मिश्रा, धमतरी. शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से स्कूली बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया. इससे रिक्शे में बैठे सभी बच्चे नीचे गिर गए. जानकारी के अनुसार रिक्शे में करीब 5 छोटे-छोटे स्कूली बच्चे बैठे थे. हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं एक बच्चे के सिर पर चोट आई है. पुलिस ने बाइक चालक और एक युवक को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें – CG में ट्रेन से कटकर युवक ने की खुदकुशी : हफ्तेभर पहले ही बना था पिता, सुसाइड नोट में लिखा – 10 हजार के लिए ससुराल वालों ने ले ली जान…

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के म्युनिसिपल स्कूल के पास यह घटना हुई है. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल रिक्शा चालक को जिला अस्पताल भेजवाया. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया. इस हादसे में एक बच्चे के सिर पर चोट आई है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मॉडल इंग्लिश स्कूल के बच्चों का स्कूल छूटने के बाद रिक्शा में छोटे-छोटे बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे रिक्शा पलट गया, रिक्शे में 5 से 6 बच्चे बैठे हुए थे. टक्कर की वजह से रिक्शा चालक दानीटोला निवासी लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस हिरासत में दो युवक

आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक चालक युवक तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ है. बता दें कि धमतरी में यातायात बदहाल होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इस मामले पर कोतवाली थाना एस आई चंद्रकांत साहू ने बताया कि बाइक और रिक्शा की ठोकर से हादसा हुआ है. बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – Budget 2023: PM आवास योजना के बजट में 66% की वृद्धि, मुफ्त खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ा, महंगी होंगी सिगरेट, वित्त मंत्री सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं…

विधायक अंबिका सिंहदेव से पति ने की सक्रिय राजनीति छोड़ने की मार्मिक अपील, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट…

CG सड़क हादसे में दो की मौत : अंधे मोड़ पर ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, नशे में थे दोनों

हाईटेक हो रहे बस्तर के किसान : नीली, पीली और बैगनी फूलगोभी से बढ़ा रहे आमदनी, जगदलपुर, दंतेवाड़ा के अलावा ओडिशा और रायपुर तक डिमांड

IND vs NZ 3rd T20 आज : सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी दोनों टीमें, जानिए कैसा रहेगा मौसम और संभावित प्लेइंग-11