रेलवे का लोहा चोरी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इसमें लोहा खरीदने वाला रिसीवर भी शामिल है. रायपुर रेल मंडल के RPF कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक रेसुब पोस्ट डब्ल्यूआरएस में दर्ज अपराध क्रमांक-04/22, 19.04.2022 धारा 3 (ए) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के मामले में एएन सिन्हा, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब/द.पू.म.रे के मार्गदर्शन तथा पोस्ट प्रभारी डब्ल्यूआरएस के कुशल नेतृत्व में विवेचना के दौरान शुक्रवार को स.उप.नि-पी.के.नायडू, प्रधान आरक्षक अखिलेस कुमार, आरक्षक राजीव कुमार एवं हरीश कुमार सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना एवं आरटीओ कार्यालय से वाहन मालिक का पतासाजी करते हुए घटना में लिप्त 4 आरोपी जिसमें 1 नाबालिक हैं को देवार पारा ट्रांसपोर्ट नगर, रायपुर से पकड़ा गया एवं उसके निशानदेही पर चोरी की रेल सम्पत्ति खरीदने वाले 2 रिसीवरों को धनेली एवं सिलतरा, रायपुर में दबिश देकर पकड़ा गया. उक्त सभी आरोपियों/बाल अपचारी एवं रिसीवरों के पास से लगभग 14100 रूपये का रेलवे सम्पत्ति बरामद की गई.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

(1) राजा सोनी, बल्द-जागी सोनी, उम्र-20 बर्ष, निवासी-आर.टी.ओ.ऑफिस के पिछे, देवार पारा झोपड़ी बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर, थाना-खमतराई, जिला-रायपुर, (छ.ग)

(2) होरीलाल भारती, बल्द-विसन सिंग भारती, उम्र-27 बर्ष, निवासी- वर्तमान पता-आर.टी.ओ.ऑफिस के पीछे, देवार पारा झोपड़ी बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर, थाना-खमतराई, जिला-रायपुर, (छ.ग)। पुराना पता- वार्ड नं.19 मठपारा बीरगांव थाना-खमतराई, जिला-रायपुर, (छ.ग)

(3) जेटली कुमार, बल्द-संतु मरकाम, उम्र-18 वर्ष, निवासी- आर.टी.ओ.ऑफिस के पिछे, देवार पारा झोपड़ी बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर, थाना-खमतराई, जिला-रायपुर,(छ.ग)

(4) बाल अपचारी

(5) राकेश साव, बल्द-धुरी साव, उम्र-32 वर्ष, निवासी-हर्षित बिहार उरकुरा सिद्धि विनायक हार्डवेयर दुकान के पास, बार्ड नम्बर-19, थाना-खमतराई, जिला-रायपुर, (छ.ग) (रिसीवर)

(6) संतोष यादव, बल्द-ललन यादव, उम्र-35 बर्ष, निवासी-रूपरेला गली मोदी भवन नाले के पास, बार्ड नम्बर-04, थाना-गंज, जिला-रायपुर, (छ.ग) स्थायी पता-हाउस नम्बर-136 तिफरा कलिका नगर, थाना-सिरगिटटी, जिला-बिलासपुर (छ.ग) (रिसीवर).