होशंगाबाद/ इटारसी, इन्द्रपाल सिंह। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में आरपीएफ उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह द्वारा 7 हजार की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. सीबीआई की  एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

सीबीआई एंटी करप्शन भोपाल की एक टीम ने सोमवार को होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के बानापुरा रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी में तैनात उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह को परिवादी से 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट में जबरदस्ती घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

सीबीआई एंटीकरप्शन भोपाल डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि इटारसी आरपीएफ में पदस्थ उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह बानापुरा आरपीएफ में चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ थे. आरपीएफ उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह के द्वारा रेलवे सीमा में झोपड़पट्टी वालों से पैसे लेने का आरोप है. जिसमें उपनिरीक्षक 7 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप में हुई लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, खेत में छिपाया था पैसा

डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को परिवादी से 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उपनिरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं जानकारी के मुताबिक आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. साथ ही आरोपी को कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन की टीम भोपाल ले जाएगी. उपनिरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार