लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) सामाजिक समरसता के जरिये पैठ बढ़ाने में जुटा हुआ है. RSS दलित और मलिन बस्तियों में पैठ बढ़ाने में जुटा है. दलित महापुरुषों से जुड़े आयोजनों पर चर्चा होगी. संघ इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए बस्तियों में अपनी पैठ बढ़ाएगा. इसके अलावा संघ गांवों और शहरों में पूजन के साथ शिव मंदिरों में जलाभिषेक भी कराएगा.

इसे भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) दलितों के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए संघ सफाईकर्मियों का सम्मान और उनके बीच जलपान जैसे आयोजन करने जा रहा है. जिसमें संघ के स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. दलित समाज में संघ के प्रति विश्वास बढ़ेगा तो इनके बीच संघ भी अपना दायरा बढ़ाएगा.

इसे भी पढ़ें: वन रैंक-वन पेंशन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को चरणबद्ध तरीके से बकाया राशि का भुगतान करने की अनुमति दी

इन आयोजनों के जरिए संघ ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास कर रहा है, जिससे गांव में किसी भी दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से न रोका जाए. उसकी बरात सामान्य वर्ग के परिवार के दूल्हे की तरह ही धूमधाम से निकले.