दिल्ली। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह इस साल पंद्रह हजार नई नियुक्तियां करने की योजना बना रहा है।

स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के वीआरएस देने के मुद्दे पर कहाकि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तैयार की है। जो भी कर्मचारी स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकता है। बैंक ने कहा है कि बैंक की प्रस्तावित वीआरएस लागत घटाने के लिये नहीं है बल्कि वीआरएस लेने की सोच रहे कर्मचारियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने की है। बैंक हमेशा से कर्मचारियों के प्रति दोस्ताना नजरिया रखता आया है और वह अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जिसके लिये लोगों की जरूरत होगी। बैंक की इस साल 15 हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना है।

बैंक ने जारी स्टेटमेंट में कहा है कि, इस वक्त स्टेट बैंक में ढाई लाख कर्मचारी हैं और बैंक अपने कर्मचारियों की मदद के लिये हमेशा खड़ा रहा है। स्टेट बैंक की वीआरएस योजना के तहत बैंक में 25 साल की सेवा अथवा 55 साल की आयु पूरी कर चुके सभी स्थायी अधिकारी और स्टाफ कर्मचारी वीआरएस आप्शन का उपयोग कर सकेंगे और यह सुविधा उनके लिये खुली होगी।