मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में करंट से झुलसी दूसरी किशोरी की भी दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई. BKU कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर ऊर्जा निगम अधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारियों ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिया. जबकि ऊर्जा निगम अधिकारियों ने देर रात लापरवाही का दोषी मानते हुए अवर अभियंता को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.

दरअसल, 2 अप्रैल की शाम को कसियारा निवासी बृजेश की पुत्री अनुष्का (12) और सोनम उर्फ अवनी (10) विद्युत निगम की लापरवाही के कारण जंगल में झूलते तारों की चपेट में आकर झुलस गई थी. अनुष्का की मौके पर ही मौत हुई थी. भाकियू नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर शव नहीं उठने दिया था. विरोध के बाद जेई के खिलाफ लड़की की मौत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव शिवपाल की नाक का सवाल, दांव पर लगी प्रतिष्ठा

एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया था. मंगलवार को उपचार के दौरान घायल सोनम भी जिंदगी की जंग हार गई. उसकी मौत की खबर गांव पहुंची तो शोक छा गया. भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं चरथावल नगर अध्यक्ष सौरभ त्यागी सहित कार्यकर्ता गांव पहुंचे. पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक चलित वाहनों की खरीद पर योगी सरकार ने खोला राहतों का पिटारा

न्होंने बताया की दूसरी बहन की भी मौत हो गई है. मगर, पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने के बावजूद जेई अनिल कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई परिजनों को प्रशासन के वादे के मुताबिक कोई मुआवजा राशि नहीं मिली. दूसरी किशोरी की मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने देर रात हंगामा करते हुए धरना दिया तो ऊर्जा निगम अधिकारियों ने JE अनिल कुमार के निलंबन के आदेश जारी कर दिए. भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा से डीएम ने फोन पर वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि शासन से अनुमन्य मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: BJP पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- वादा करो और भूल जाओ भाजपा का चरित्र