धमेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव (Rajkumar Yadav) का फोटो किसी व्यक्ति ने झूठी जानकारी के साथ वायरल कर दी है। जिससे राजकुमार यादव परेशान हो गए हैं। उन्हें कई लोगों के बार-बार फोन आ रहे हैं। जिसका जवाब दे देकर वह थक गए हैं। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों ने षडयंत्र पूर्वक उनका फोटो वायरल करके उस पर लिख दिया कि वह अतीक अहमद के हत्यारे हैं और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास खड़े हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। इस दौरान सीहोर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार यादव उनसे मुलाकात करने गए थे। इसी दौरान खींचा गया उनका फोटो कुछ लोगों ने यह लिखकर वायरल कर दिया कि अखिलेश यादव के पास लाल घेरे में खड़ा हुआ व्यक्ति अतीक अहमद और अशरफ का हत्यारा है। जबकि वास्तविकता कुछ और है।

भोपाल में कचरे की गाड़ी में परशुराम ! नगर निगम की कचरा गाड़ी में फेंकी गईं परशुराम की तस्वीरें, देखिए VIDEO

राजकुमार यादव

जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के बाद उनके पास बड़ी संख्या में लोगों के फोन आ रहे हैं और वह लोगों को सफाई दे देकर परेशान हो गए हैं। साथ उन्होंने बताया कि उनके जान को खतरा है। जिसके बाद वे पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे है।

15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या

बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल की रात तीन हमलावरों गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सन्नी सिंह ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था।

MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 14-14 लाख की दो इनामी महिला माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus