अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौराहे से चोरी का मामला सामने आया है, जहां पर 5 महिलाओं ने सर्राफा व्यापारी को करीब 36 लाख रुपये का चुना लगा दिया। शातिर महिलाओं ने दुकान से करीब 600 ग्राम सोना चुराया। इसकी जानकारी होने पर व्यापारी के होश उड़ गए। संबंधित थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजीपी ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

गोविंद सिंह बोले- भाजपा का प्रचार करता है बागेश्वर धाम, बीजेपी ने कमलनाथ की तस्वीर शेयर कर किया पलटवार

जिले के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौराहे के पास स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स (New Payal Jewellers) पांच अज्ञात महिलाएं आई। इन महिलाओं ने दुकानदार से सोने के टॉप्स और अन्य गहने खरीदने की बात कही। जिस पर दुकानदार उन्हें सोने के आभूषण दिखाने लगा। इसी बीच महिलाओं ने व्यापारी का ध्यान भटका कर करीब 600 ग्राम वजन के करीब 36 लाख कीमती सोने के जेवर लेकर गायब हो गई। व्यापारी ने महिलाओं के जाने के बाद जब जेवरात का मिलान किया तो जेवर गायब थे। जिसे देख उनके होश उड़ गए।

रायसेन-सागर स्टेट हाईवे पर कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने किया चक्काजाम: SDM ने महिलाओं को फटकार लगाते हुए काम छोड़ने की दी धमकी, Video Viral

जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें महिलाएं दुकान में टप्पेबाजी करते कैद है। व्यापारी ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में पांच महिलाएं आभूषणों के लेते हुए दिखाई दे रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शहडोल पुलिस जोन के एडीजीपी ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

रिटायर्ड कर्नल के घर लाखों की चोरी, मुख्य आरोपी पकड़ाया: सोने के जेवरात और चांदी के बर्तन जब्त, 3 अपराधी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus