मुंबई. बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) ने बुधवार को निवेशकों को जोरदार झटका दिया है. टाइटन कंपनी में आज करीब 10 फीसदी तक गिरावट आई और शेयर 1160 रुपये के भाव पर आ गया. असल में मंगलवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें उसके ज्वेलरी बिजनेस पर मंदी का आर दिखा है. वहीं, आगे के लिए भी ज्वेलरी बिजनेस का अनुमान कमजोर दिया गया है. इसके बाद से निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की. कारोबार के शुरूआती घंटों में ही कंपनी का मार्केट कैप करीब 11 हजार करोड़ कम हो गया.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में टाइटन का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 320.2 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी की ज्वेलरी कारोबार से होने वाली आय 1.5 फीसदी घटकर 3,528 करोड़ रुपये रही है. ज्वेलरी कारोबार से होने वाली एबिटडा 392 करोड़ रुपये से घटकर 384.1 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 10.94 फीसदी से घटकर 10.89 फीसदी रहा है. कंपनी ने ज्वेलरी बिजनेस का ग्रोथ अनुमान वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए घटाकर 11-13 फीसदी कर दिया है, जो पहले 20 फीसदी था. घड़ी कारोबार से होने वाली आय 6.4 फीसदी बढ़कर 718.7 करोड़ रुपये रही. वहीं, घड़ी कारोबार से होने वाली एबिटडा 121.8 करोड़ रुपये से घटकर 113.3 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 18 फीसदी से घटकर 15.8 फीसदी रहा है.

ब्रोकरेज की क्या है राय

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने टाइटन के तिमाही नतीजों के बाद शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 1110 रुपये का लक्ष्य दिया है. बता दें कि मंगलवार को शेयर 1283.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का फेसिटव सेल निराशाजनक रहा है, वहीं प्रॉफिट बिफोर टैक्स में भी कमी आई है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2020—22 के लिए अर्निंग अनुमान में भी 8 से 10 फीसदी कटौती की है.

वहीं, ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी टाइटन कंपनी के शेयर में Sell रेटिंग देते हुए 1.25 रुपये का लक्ष्य दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1350 रुपये का लक्ष्य दिया था. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे निराश करने वाले रहे हैं.

राकेश झुनझुनवाला की अच्छी खासी हिस्सेदारी

राकेशु झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की टाइटन कंपनी में अच्छी खासी हिस्सेदारी है. दोनों का मिलाकर कंपनी में 6.51 फीसदी का स्टेक है और उनके पास कुल 5.77 करोड़ शेयर हैं. इस तरह से देखें तो झुनझुनवाला को भी आज शेयर में 710 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ.

इस एक्ट्रेस का Bedroom में हॉट डांस, इंटरनेट में मचा रहा धमाल