लखनऊ। ‘शूटर दादी’ याने चंद्रो तोमर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के सदस्यों ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 वर्षीय शूटर दादी ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीटर कर दी है. उनके ट्वीट एकाउंट को हैंडल करने वाले ने बताया कि दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, और उन्हें सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है. भगवान सभी की रक्षा करें – परिवार.

बता दें कि चंद्रो ने जब पहली बार बंदूक थामा था तो उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग में कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए. यही नहीं उनकी सफलता से प्रेरित होकर फिल्म का भी निर्माण किया गया है.

माना जाता है कि चंद्रो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला शूटर हैं. चंद्रो ने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ अनेक शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. प्रकाशी भी चंद्रों के साथ दुनिया की उम्रदराज महिला शूटर में शुमार की जाती हैं.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 50 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर