धमतरी. 19 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी के व्दारा भव्य दहीं हांडी महोत्सव (मटका फोड़) प्रतियोगिता का आयोजन शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक धमतरी में किया गया है. जिसके लिए श्री राम हिन्दू संगठन ने आसपास के गाँवों-जिलों के समस्त टोलियों और अखाड़ों को इस लोकप्रिय समाचार के माध्यम से आयोजन में भाग लेने आमंत्रित करते हैं.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘दोबारा‘ की स्क्रीनिंग पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने बिना सैंडिल उतारे जला दिया दीपक, भड़क उठे लोग …

संगठन के संयोजक ने बताया हैं कि यह आयोजन व्यापारी भाईयो और सर्व हिन्दू समाज को एकजुट कर किया जा रहा है. इसमें दो प्रकार की दहीं हांडी रखी जाएगी, जिसमें एक मटकी क्रेन पर साजसज्जा के साथ 30 फिट हाईट पर लटकाई जाएगी जिसे टोली बना कर गुप में फोड़ा जा सकता है. जिसके लिए 21 हजार रूपए का नगद पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर अंकिता ने लहराया तिरंगा, देखिए वीडियो…

इसके साथ ही पाईप पर ग्रीस लगा कर 15 फिट हाईट से ऊपर खड़े कर एक मटकी रखी जाएगी, जिसे एक-एक कर सभी व्यक्तियों को मौका दिया जाएगा इसे फोड़ने पर 5100 रूपए नगद पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा. साथ ही श्री राम हिन्दू संगठन ने शहर में हो रहे अपराधिक घटनाओं को देखते हुए धमतरी के पुलिस अधीक्षक से कार्यक्रम में पुलिस बल दुरुस्त करने कि अपील कि है. जिससे अपराधी तत्वों के असामाजिक लोगों पर कार्यवाही कर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकें संगठन ने यह भी बताया हैं कि यह आयोजन शहर के घड़ी चौक धमतरी में 19 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 7 बजे से चालू होगा.