रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. यूपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों के बीच से पैसे निकलने का मामला सामने आया है. ऐसे स्टूडेन्ट्स जिन्हें फेल होने का डर है, उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं में न केवल पास कर देने के लिए निवेदन किया है, बल्कि रुपए भी रख छोड़े है.

मेरी शादी है, प्लीज पास कर दीजिये

बता दें कि पास करवाने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेन्ट्स ने उत्तर पुस्तिका में कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर शिक्षक दंग रह गए. 10वीं की एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा कि मैं गरीब लडकी हूं सर, मेरी इस साल शादी है. आपको देने के लिए मेरे पास केवल 100 रुपए है. इस छात्रा की उत्तर पुस्तिका हायर सेकंडरी स्कूल नंबर वन मूल्यांकन केंद्र में पहुंची है.

कुछ में गाना, तो कुछ में रुपए

इन दिनों 10वीं 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. जिसमें हर बार की तरह इस बार भी मूल्यांकनकर्ता को उत्तर पुस्तिकाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा अजीबो-गरीब मार्मिक अपील लिखी मिल रही है. कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में गाना लिखा गया है, तो कुछ में रुपए भी रखे गये है. एक छात्र ने तो 500 रुपए का नोट कॉपी के साथ छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने परदेस फिल्म के गीत जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा को लिख दिया है.